

लखीसराय |
गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार सुबह एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। मृतक की पहचान लखीसराय प्रखंड के महिसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार साहू (36) के रूप में हुई है।

घटना किऊल-भागलपुर रेलखंड पर किऊल आउटर सिग्नल के पास सुबह करीब 5 बजे हुई। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र किऊल जंक्शन से ट्रेन पर सवार हुआ था। ट्रेन के आगे बढ़ने के कुछ ही समय बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
जमीन विवाद की आशंका
धर्मेंद्र के पास से जमीन से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, हत्या के पीछे की असल वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी, 1 घंटे तक रुकी ट्रेन
घटना के बाद कोच में यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका गया और रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे किऊल रेल डीएसपी और एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है।

बदमाशों की तलाश जारी
रेल पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।