निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर द्वारा सभी व्यापारी बंधुओं के सहयोग को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली एवं ट्रेड लाइसेंस बनवाने एवं इसके नवीनीकरण हेतु आज चेंबर कार्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमहापौर प्रीति शेखर, उपमहापौर राजेश वर्मा उपस्थित थे। वहीं उद्घाटनकर्ता के रूप में नगर निगम भागलपुर के नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद यादव थे।उपमहापौर राजेश वर्मा थे। वही कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, महासचिव सीए पुनीत चौधरी, संयोजक ओमप्रकाश कनोडिया, सुरेश कुमार मेहता, प्रदीप कुमार जैन, पंकज टंडन ,आशीष सर्राफ के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे शिविर में वार्ड नंबर 19, 20, 21 एवं 38 का होल्डिंग टैक्स एवं रसीद कटाने के लिए विशेष रूप से यह शिविर लगाई गई थी। बताते चलें कि इस शिविर में 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रतिदिन 11:30 से 4:00 तक यह कार्य चलेगा।