5
(1)

बिहपुर – प्रखंड के ई किसान भवन परिसर में चना का बीज बीज वितरण के दौरान अधिक राशि लेने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया.करीब दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा।प्रखंड के लगभग 150 किसानों चना के बीज लेने आये थे.जब किसानों को बीज के एवज में 1605 रुपया का मांग किया गया तो किसान भड़क गये और हल्ला करने लगे। किसान मोहम्मद शकीलउद्दिन ,मोहम्मद तैयब खान ,संतोष कुमार ,सुरेश पंडित ,विनोद मंडल ,कमलेश सिंह ,ओम प्रकाश सिंह ,शबनम खातून ,मखन लाल राय ,विष्णु देव शर्मा आदि ने ऑनलाइन बिल चना के बीज के 605 रुपया ही दिख रहा है.

सभी के मोबाइल पर 605 रुपये का ओटीपी आया है.पर मां तारा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर चिंटू ठाकुर के कर्मी द्वारा 1605 रुपया की मांग की जा रही है.इसी बात पर किसान उग्र हो गये.इधर मां तारा इंटरप्राइजेज के कर्मी ने बताया चना के बीज की कीमत 605 एवं दवाई का 1000 रुपया लिया जा रहा है.किसान ने कहा हम बीज ही लेंगे.हम दवाई नहीं लेंगे. हमको सिर्फ बीज ही चाहिये.कर्मी के द्वारा दवाई भी लेने को विवश किया जा रहा था.इस बाबत बीएओ अरविंद कुमार ने बताया की बीज 605 में ही देना है.जिस किसान को दवाई लेना हो वो ले सकता है. तब जाकर किसानों को 605 रुपये में चना का बीज दिया गया।उसके बाद किसान शांत हुए और बीज का वितरण किया गया.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: