


पति के गुमशुदा को लेकर पत्नी सहित घरवाले चिंतित
नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमाबाद निवासी राजेश साह पिता स्व घोली साह चंडीगढ़ से घर लौटने के दौरान रास्ते से ही पिछले आठ दिनों से लापता है। इस बारे में राजेश साह की पत्नी सीता देवी ने बताया कि उनके पति पिछले तीन साल से चंडीगढ़ के धनौष में मजदूरी करते हैं। बीते 02 अप्रैल को वे घर लौटने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 15904 चंडीगढ़ से डिब्रुगढ़ तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़े थे। सीता देवी ने बताया कि मेरा भाई संजीत कुमार ने डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पर उन्हें चढ़ाया था। ट्रेन पर सवार होकर उन्होंने अपने मोबाइल नम्बर 98550707244 से पत्नी के.

मोबाइल पर फोन कर बात किया और घर लौटने की बात बताया लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी वे घर नही लौटे। उनका कही कोई अतापता नही चल सका है। पत्नी ने बताया कि उनके लापता होने के बाद अपने सभी सगे-संबंधियों व रिश्तेदारों के यहां भी पता किया लेकिन उनका कही भी आजतक पता नही चल सका। राजेश को तीन छोटे छोटे संतान है। वे डेढ़ वर्ष पूर्व चंडीगढ़ के धनौष में राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का काम करने गए थे। उनके घर नही लौटने से पूरा परिवार काफी चिंतित व परेशान है। राजेश कभी नशापान नही करते हैं। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। सीता देवी ने कटिहार रेल एसपी से पति के शकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इस बारे में कटिहार रेल एसपी संजय कुमार भारती ने बताया कि लापता युवक को अपने स्तर से पता करने का प्रयास करेंगे।

