


नवगछिया के लक्ष्मीनियां कदवा में चांदनी की मौत बाद पुलिस ने पति संजय मंडल को गिरफ्तार किया. मृतका की मां निर्मला देवी ने दहेज में एक मोटरसाईकिल नहीं देने पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता बंशी मंडल कहते हैं कि एक साल पहले संजय व चांदनी की प्रेम विवाह हुआ था. फिर इसके बावजूद संजय को गांव के हीं एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलने लगा. जिसका विरोध लगातार चांदनी करती आ रही थी. जो संजय को नागवार गुजर रहा था. उस प्रेमिका को पाने के लिए संजय ने अपनी पत्नी चांदनी को रास्ते से हटाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. कदवा ओपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि- आरोपी पति संजय मंडल की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.
