बिहपुर पुलिस जिला नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकालकर निकालकर चद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग होने पर जश्न मनाया । जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के नेतृत्न में खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तिरंगा के साथ रेलवे स्टेशन गोलंबर से लेकर पूरे बाजार में देश एवं इस चंद्रयान मिशन के वैज्ञानिकों के लिए जिंदाबाद एवं भारत माता की जय के नारे लगाए।इस दौरान अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा राहुल,आदित्य राज,मुकुल, समेंत खिलाड़ी अविनाश शर्मा,रवि,अजीत,बिट्टू, गुलशन,पुष्कर,अमित,
अभिषेक, सन्नी सूरज व घनश्याम आदि ने कहा कि हमारे महान वैज्ञानिकों ने देश का मस्तक एक बार फिर से पूरे विश्व पटल पर उंचा कर हमें गर्व करने का अवसर प्रदान किया है।।जिला सचिव ज्ञानदेव ने कहा कि भारत अब विश्व के उन चार देशों में शमिल हो गया है।जो चांद तक पहुंच पाया है । जबकि भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है।यह तिरंगा यात्रा बिहपुर रेलवे मैदान से निकलकर पुन: यहीं पहुंचकर संपन्न हुआ।चांद पर चंद्रयान की सफल लैंडिंग की खबर के साथ ही बिहपुर का पूरा इलाका पटाखों की अवाज व भारत माता की जय के नारों से गूंज गया था।लोगों ने घरों से बाहर आकर इस महान उपलब्धि की बधाई दी ।