


- चापर दियरा और चांय टोला जलप्लावित, रंगरा 14 नंबर सड़क पर बढ़ सकता का पानी का दबाव
नवगछिया – गंगा कोसी नदी के जल स्तर के अत्यधिक दबाव के कारण रंगरा चौक प्रखंड के चापर दियारा से शेरमारी जाने वाली मुख्य सड़क गुरुवार को ध्वस्त हो गयी है. सड़क ध्वस्त होते ही चापर दियारा और चांय टोला गांव के सभी घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

अब रंगरा 14 नंबर सड़क पर भी बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ जाने की आशंका है. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि जल स्तर का दबाव बढ़ने के बाद उनलोगों ने सड़क को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे लोग असफल रहे. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क ध्वस्त हो जाने से अब उनलोगों को आवागमन की समस्या उतपन्न हो गयी है.

तो दूसरी तरफ चापर दियरा और चांय टोला के 500 से अधिक परिवार बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. स्थानीय युवक आशीष कुमार ने बताया कि पदाधिकारियों की एक टीम ने स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की सुविधा पीड़ितों को मुहैया नहीं करवाया गया है.

ग्रामीणों ने कहा कि लंबे अर्से से वे लोग सड़क को ऊंचा करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनलोगों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे आज उनलोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.
