5
(1)

नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के महावीर सिंह मदरौनी इंटर स्तरीय विद्यालय चापरहाट में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग के अलावे अन्य विभागों के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के हित में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ रंगरा अंचलाधिकारी आशीष कुमार ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार तिवारी एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान, पूर्व मुखिया व शिक्षाविद रघुवंश प्रसाद सिंह “राकेश” द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अंचलाधिकारी आशीष कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया । इसके बाद मंच पर मौजूद अतिथियों द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय महावीर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए रंगरा सीओ आशीष कुमार द्वारा लोगों को शिक्षा विभाग,

कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष साइकिल योजना, पोशाक योजना एवं छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है ।वही इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख मोती यादव ने कहा शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति पशु के समान है। हमारे जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक हमारे देश का विकास नहीं हो सकता है ।वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी विषयों के शिक्षकों को हाल ही में पदस्थापित किया है ।अब विद्यालय में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है ।छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिन विद्यालय आनी चाहिए। साथ हीं उन्होंने अभिभावकों से अपील किया की वह अपने बच्चों को ससमय विद्यालय भेजें और समय-समय पर अपने बच्चों का मूल्यांकन करें। विद्यालय एवं शिक्षकों से अगर किसी प्रकार की शिकायत हो तो सीधे जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।वह सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। इस अवसर पर सीओ आशीष कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार तिवारी, प्रखंड प्रमुख मोती यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान, समाजसेवी राज किशोर आर्य, मणिकांत ठाकुर, विवाष चंद्र विभूति, बृजकिशोर यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, शिक्षिका चंद्रकला श्रीवास्तव, मोनिका आनंद, अर्चना कुमारी, नूतन कुमारी, पंकज कुमार भारती, चंद्रशेखर कुमार, मृत्युंजय झा, प्रिया कुमारी, किरण कुमारी, राहुल झा, रवि कुमार ,सुनील कुमार, आदि शिक्षक शिक्षकों सहित सैकड़ो अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: