


नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा दियारा से तीन अप्रैल को घर से चप्पल खरीदने निकली एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई। लड़की की मां ने इस मामले में ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जिसमें स्थानीय निवासी मंजीत कुमार को नामजद किया गया है।

मां ने बताया कि उनकी बेटी तीन अप्रैल को चप्पल खरीदने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुट गए। परिजनों ने आसपास के इलाकों में भी उसे खोजा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और लापता लड़की की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और आशंका का माहौल बना हुआ है।
