


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुशाहा कोसी दियारा में मारपीट को लेकर भवानीपुर पुलिस ने मारपीट के नामजद आरोपित कुशाहा निवासी
मलकू शर्मा,कैलाश शर्मा,सार्जन शर्मा, मनोहर कुमार को कांड के अनुसंधान कर्ता पुअनि राजीव कुमार यादव ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
