


बिहपुर – बुधवार की रात्रि में तकनीकी शाखा के मदद से एक मारुति सुजुकी बेलेनो पर सवार दो तस्कर चार बोतल अंग्रेजी शराब के दबोच लिये गये.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार तस्कर अरविंद कुमार, पिता-दशरथ मंडल, साकिन-राघोपुर, थाना-परबता 2 गोल्डन चौथरी, पिता-रामकिशोर चौधरी, साकिन-सिघिया मकनपुर, थाना -गोपालपुर है.बेलोना गाड़ी को जब्त किया गया है.वहीं गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेज दिया गया
