नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से तेतरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चार दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया l सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन पुलिस जिला नवगछिया के मुख्यालय डीएसपी सुनील पांडे जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कटिहार विभाग के पूर्व संघचालक डॉक्टर आर सी राय , आभाविप सेवार्थ विद्यार्थी के प्रांत संयोजक श्री अनुज चौरसिया मेला मेला कमेटी के सदस्य शैंपू दा, अरुण राय,सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार ने विधिवत् उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया। अभाविप के अनुज चौरसिया ने बताया की सेवा शिविर सप्तमी से लेकर दसवीं के रात्रि तक रहेगा सभी श्रद्धालुओं के सेवा में अभाविप कार्यकर्ता रहेंगे। मुख्यालय डीएसपी सुनील पांडे ने कहा कि आभाविप हमेशा से सेवा भावना से समाज हित में लगे रहते हैं जो काफी सराहनीय है। डॉक्टर आर.सी. राय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज कैंपस हो चाहे समाज के बीच में हो भी काफी विश्वसनीय तरीके से सेवा कार्य करते हैं। एसएफएस नवगछिया के प्रमुख रघुवीर कुमार एवं सह प्रमुख बालकृष्ण कुमार ने बताया की निशुल्क सेवा शिविर में पादुकालय व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था रहेगी,वही मेला कमेटी के सभी सदस्य ने बताया कि पीछले कई सालों से तेतरी जैसे मेला में विश्वसनीय तरीके से सेवा कार्य करते, आशा है अनवरत चलते हैं सेवा कार्य। वही कार्यक्रम का संचालन विश्वास ने किया। वही मौके पर अनुज चौरसिया, रघुवीर, बालकृष्ण, हर्ष, रोनित , राहुल, विश्वास, केडी, मिथुन, अमित, साक्षी भारद्वाज, दीपा, आकंक्षा, साक्षी, नेहा, कोमल, लक्ष्मी, जुली, पल्लवी, मनीषा, लक्ष्मी, चंचल, अर्चना, करीना सहित अन्य उपस्थित थे।
चार दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ | | GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर October 22, 2023Tags: Char divasiya