नहाय खाय कद्दू भात के शुरू हुआ छठ पर्व
नवगछिया : नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर व्रती महिलाओं द्वारा गंगा स्नान के बाद नियम निष्ठा के साथ मिट्टी के नये चुल्हे पर आम की लकडी के द्वारा चना का दाल,कद्दू की सब्जी व भात शुद्ध सात्विक तरीके से बना कर अपने परिवार संग प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया.बताते चलें कि पिछले तीन चार दिनों से बडी संख्या में नवगछिया के तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर व्रती महिलाओं द्वारा अपने परिजनों के संग गंगा स्नान करने व पवित्र गंगाजल ले जाया गया .क्योंकि महापर्व छठ का प्रसाद गंगाजल से ही तैयार किया जाता है.
शनिवार को दिन भर उपवास कर रात्रि में अर्घ्य दान के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया जायेगा.
नवगछिया एसपी ने तिनटंगा गंगा घाट का किया निरीक्षण, चाक चौबंध मिली व्यवस्था
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस जिला नवगछिया के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर तिनटंगा करारी जहाज घाट पर पहुंचे। जहां चाक चौबंध व्यवस्था देख कहा इस महापर्व में पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणों भागीदारी रहनी चाहिए। मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण भी मौजूद थे। वही गंगा तट पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार की नेतृत्व में जगह-जगह पर खतरनाक घाट के तीर का निशान देकर पोस्टर चश्पा दिए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि छोटी नाव पर गोताखोर के द्वारा बार गहरे पानी में नहीं नहाने के अनाउंस भी किया जा रहा है। छठ के लिए घाट बनाया जा रहा है। सुरक्षित है या नहीं शनिवार को उसका भी निरीक्षण कर। सुरक्षित घाट पर बनाने ने की अपील की जाएगी। वही मौके पर गोपालपुर सीओ राज किशोर शर्मा, दरोगा रविन्द्र सिंह,ग्रामीण बस की मंडल, श्रीकांत यादव, जो कार्तिक मंडल रोहित कुमार कारू भगत गिरधारी पासवान अन्य कई मौजूद थे।