नवगछिया : चार दिवसीय छठ महा पर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. मधुरापुर गंगा जहाज घाट , बलाहा व चकरामी गंगाघाट पर छठ व्रती समेत अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . चेंजिंग रूम नहीं रहने से महिला श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बलाहा गंगाघाट पर कहीं कहीं दलदल की स्थिति है. बलाहा गंगाघाट पर सात फीट की दूरी पर गहराई है. थोड़ी सी असावधानी होने पर दुर्घटना हो सकता है. ग्रामीण उस स्थान पर बैरिकेडिंग कराने व नौका दस्ता के साथ गोताखोर तैनात करने की मांग किया है. छठ घाट आने वाले मार्ग में गंदगी का अंबार लगा हुआ है .साफ-सफाई नहीं होने पर श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बलाहा रेलवे परित्यक्त ढ़ाला के पास सैकड़ों दंड देने वाले श्रद्धालु उस होकर घाट तक आते है.
बलाहा मारवाड़ी ठाकुर बाड़ी के सामने रेलवे अप लाइन बिजली पोल संख्या 79/17 – 79/19 व डाउन लाइन बिजली पोल संख्या 79/18 – 79/20 के पास से भी दो दर्जन से अधिक दंड देने वाले श्रद्धालु व सैकड़ो व्रती इस होकर गंगाघाट तक आते- जाते हैं. यहां भी मानव बल तैनात किये जाने की आवश्यकता है. अमरी-विशनपुर के समाजसेवी गौतम कुमार मंडल ने बताया कि शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला के विशनपुर, अमरी, नुरूद्दीनपुर दुधैला, मिर्जापुर, फुलवरिया, कोदराभित्ता, अठगामा गंगाघाट में तेज बहाव हो रहा है.कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन को बैरिकेडिंग कराना चाहिए. घाट की घेराबंदी करने से लोग सचेत होंगें. साथ ही गोताखोर व आपदा मित्र को तैनात किया जाय.