भागलपुर: चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर भागलपुर जिले के विभिन्न घाटों जैसे बाबा बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट, पुल घाट, बरारी घाट और कालीघाट सहित कई घरों में बने कृत्रिम घाटों पर श्रद्धालुओं ने अर्ग अर्पण किया।
सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सेवा समितियों ने सेवा शिविर लगाए थे, जहां उन्हें कच्चा दूध, गंगाजल और अगरबत्तियाँ प्रदान की जा रही थीं। श्रद्धालु अपने घरों से सूप और डाला लेकर घाटों तक पहुंचे, जहां महिला श्रद्धालु अर्ग देने की तैयारियों में व्यस्त थीं।
आपको बता दें कि यह महापर्व कद्दू भात से शुरू होकर उदयीमान सूर्य को अर्ग अर्पित करने के बाद समापित हुआ। इस पर्व ने पूरे क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का अद्वितीय प्रदर्शन किया।