


बिहपुर – प्रखंड व खगङिया सीमा बरमसिया चौक पर मंगलवार रात लगभग एक बजे अचानक चार घर सहित दुकान में आग लगी. जिसमें पीङित उचित ठाकुर ने बताया कि लगभग 12 लाख की क्षति हुआ.दुकान सहित घर उचित ठाकुर, राजेश शर्मा सहित चार लोग का था.ग्रामीण के सहयोग से आग को बुझाया गया तब तक सारा समान जलकर खाक हो गया. पैंकात मुखिया प्रतिनिधि सिंटु कुमार ने बताया कि सूचना गोगरी अंचल अधिकारी को दिया.बुधवार को राजस्व कर्मचारी को भेजा जांच कराया. सीओ ने बताया कि नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा.
