


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट गांव के पास गुरुवार देर रात पवन कुमार सहित अन्य तीन किसानों का बथान पर से गाय चोरी करने का मामला सामने आया है।गाय चोरी करने को लेकर के पवन कुमार द्वारा गोपालपुर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। मामले में बताया गया कि हम लोग अपने गाय को देर शाम तक चारा पानी देखकर घर चले गए। सुबह जब पहुंचे तो देखें कि गाय बथान पर नहीं था। गोपालपुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
