बिहपुर- सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार बिहपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में कांग्रेसजनों द्वारा भारत सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में विसस्तरीय एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का किया गया।वहीं धरना समापन के पूर्व कांग्रेस नेताओं ने प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर बीडीओ सतीश कुमार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम का लिखा ज्ञापन भी सौंपा.
धरना का संचालन वरीय कांग्रेस नेता मो इरफान आलम ने किया.धरना को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस कमिटी के भागलपुर जिला संयोजक मो. अरशद अली,खरीक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजीत झा,मो.हसन खां,अमरजीत कुमार,शिवशंकर चौधरी,राजनीति सिंह,रणजीत राणा आदि ने अग्निपथ योजना को.
सरकार से अबिलंब वापस लेने की मांग करते हुए इस स्कीम को युवा विरोधी बताया.कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चार साल के बाद रिटायर होने पर युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.वहीं इस अल्प अवधि में सेना के जवानों में अपेक्षित परिपक्वता भी नहीें आती है.सेना के इस नए ढांचे से देश की सुरक्षा पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा.