गोपालपुर – इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ का दायरा लगातार बढता जा रहा है.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चारो ओर बाढ का पानी फैल गया है.पीएचसी जानी मुख्य सडक पर पानी आने के कारण रास्ता बंद होने के कारण एंबुलेंस को स्पर संख्या एक के निकट तटबंध पर ही रखा जा रहा है और पैदल इस्माइलपुर थाना होकर पीएचसी जाना पड रहा है.इन्टस्तरीय उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के परिसर में भी बाढ का पानी फैल गया है.
मवेशियों के साथ इस्माइलपुर प्रखंडवासी तटबंध पर झोपडी बना कर रहने को विवश हैं.परन्तु अभी तक बाढ पीडितों के लिये तटबंध पर शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है.हालाँकि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि नहीं होने से ततकाल कुछ राहत महसूस किया जा रहा है.इस बीच मंगलवार को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त अधीक्षण अभियंता ई सियाराम पासवान ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर कनीय अभियंताओं को चौकसी बरतने का निर्देश दिया.जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 32.65 मीटर पर बह रही है.