नवगछिया के रंगरा में कलबलिया धार में चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया. भगवान भास्कर को अर्घ देकर मनौती मांगी. नीलम देवी एवं ममता सिंह ने बताया कि रंगरा में पहले बहुत कम 2,4 सूप होता था. लेकिन धीरे-धीरे लोगों को जानकारी हुई और छठ मां के प्रति आस्था बड़ी और अभी संख्या 60, 70 से अधिक हो गई है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु छठ देखने आते हैं. भगवान भास्कर से अपनी मुरादे मांगते हैं.
चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर April 15, 2024Tags: Chaiti chhath