5
(1)

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या दो चौहद्दी गॉव में गुरुवार को करीब 9:30 बजे बिजली की स्रोट सर्किट से निकली चिंगारी ने फूस के करीब 10 घर जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने बताया की बुधवार की रात्रि प्पपु यादव की पुत्री की शादी हुई थी जो गुरुवार की सुबह 8:30 बजे तक संपन्न हुआ था बारात निकल चुके थे लड़की की विदाई हुई ही थी की अचानक आग लगने से विदाई के लिए रखे समान समेत अन्य घरों का सारा समान जलकर राख हो गया।

सुचना पर पहुंचे आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ,मुखिया नीतीश कुमार,पुर्व प्रमुख ईशो यादव,भवानीपुर प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव,एएसआई मुकेश कुमार सिंह,एएसआई मुकेश कुमार यादव,पुअनि बसंत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच आग बुझाने का प्रयास किया।एसडीओ उत्तम कुमार के निर्देश पर छोटी बड़ी पॉच फायर ब्रिगेड की पहुंची दमकल ने फूस के घर में रखे भूसा एवं गोयठा में लगने के कारण चार से पॉच घंटे की मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। अंचल निरीक्षक भरत कुमार झा ने बताया की आग लगने से मुन्नी यादव, रणवीर यादव,अजय यादव,कालो देवी,राजीव यादव,नवीन यादव,कुमी यादव,बलराम यादव,राजकिशोर यादव,दिलीप यादव का घर जलकर राख हो गया।आग कैसे लगी कोई भी बताने से परहेज कर रहे हैं। मुहल्ले में शादी के माहौल के कारण


आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।चंद मिनटों में आग की लपटें तेज पछुआ हवा चलने के कारण दस घर को चपेट में ले लिया। पप्पू यादव की पुत्री की शादी में गांव के टुनटुन यादव ने टेंट डेकोरेशन का काम किया था। आग लगने के कारण टुनटुन यादव का जनरेटर समियाना समेत करीब पॉच लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया।सूचना मिलने पर आधा घंटा के बाद बिहपुर थाना से छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और पैंतालीस मिनट के बाद बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घंटा के बाद फिर छोटी एवं बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। स्थानीय प्रशासन, ग्रामीण.

एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। पंचायत के मुखिया नीतीश कुमार एवं पुर्व प्रमुख ईशो यादव ने मांग किया है कि अग्निपीड़ित को सरकारी स्तर पर हर तरह की सहायता मिलनी चाहिए। वहीं ग्रामीण का मॉग है की नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय में एक छोटी एवं एक बड़ी दमकल की व्यवस्था होनी चाहिए वहीं अग्नीकांड को लेकर प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने कहा कि प्रत्येक अग्निपीड़ित को आपदा के तहत एक ग्यारह हजार रूपये का बैंक चेक के माध्यम से सरकारी स्तर पर सहयोग किया जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: