


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौहद्दी गॉव से एलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने गुप्त सुचना पर लंबे अरसे से पुलिस को चकमा देकर गॉजा का तस्करी कर फल फूल रहे चौहद्दी निवासी त्रिवेणी भगत के पुत्र तस्कर संजय भगत को पॉच किलो गॉजा के साथ एलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने भवानीपुर पुलिस के जेएसआई अवधेश राम व सशस्त्र बल के साथ गिरफ्तार किया।उक्त जानकारी एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने देते हुए बताया की गिरफ्तार तस्कर को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया।

