


गोपालपुर चौकीदार सिंधु कुमार के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में बुद्धूचक गंगा घाट से धरहरा लौटने के दौरान लापरवाही से सोमवार की देर रात को ट्रैक्टर चलाने का मामला दर्ज किया गया है.बताते चलें कि ट्रैक्टर के पलटने से झंडापुर के मुकेश ठाकुर की मौत व कई लोग घायल हो गये थे.घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है.
