- आम सभा कर अधिवक्ताओं ने लिया निर्णय, निरीक्षी न्यायाधीश से मिलेगा अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल
नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायाल ने जमानत याचिका दायर करने की प्रक्रिया पुनः शुरू करने की मांग को लेकर यहां के अधिवक्ता चौथे दिन भी न्यायिक कार्यों से अलग रहे. अधिवक्ताओं ने एक आम सभा कर निर्णय लिया गया कि अगले आमसभा तक वे लोग खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे. एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयनारायण यादव और महासचिव सुरेंद्र नारायण मिश्रा ने कहा कि आम सभा में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल बनाया गया.
जिसमें अधिवक्ता कैलाश प्रसाद यादव, प्रताप सिंह, जयप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार आजाद के अलावे वे दोनों भी है. जानकारी दी गयी कि उक्त प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भागलपुर – पटना में वरीय न्यायिक पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखेंगे. बार एसोसिएशन के दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले 32 वर्ष यहां जमानत अर्जी दाखिल करने की सुविधा है. जिससे यहां के आमलोगों को सुलभ न्याय प्राप्त करने में काफी सहूलियत होती है. दोनों ने कहा कि वे लोग एक सूत्री मांग पर अडिग हैं. प्रेस वार्ता में रजनीश कुमार सिंह, सतीश चंद्र झा, रविंद्र कुमार, प्रताप सिंह, ललन मंडल, कुंदन चौधरी, नंदलाल यादव, अमित यादव, सुमित यादव समेत अन्य भी मौजूद थे.