नवगछिया में छह केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा चौथे दिन गुरुवार को भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई. दोनों पालियों में हुई परीक्षा में कुल 4326 परीक्षार्थी में 4265 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि कुल दोनो पालियों में कुल 61 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में हुए अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल 1190 परीक्षार्थियों में 1179 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं 11 अनुपस्थित रहे.
वहीं द्वितीय पाली में हुई इतिहास विषय की परीक्षा में कुल 3136 परीक्षार्थियों में 3086 ने परीक्षा दी एवं 50 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे चौथे दिन हुई इंटर की परीक्षा के दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार सभी केंद्र पर चल रही परीक्षा का घूम घूम कर जायजा ले रहे थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा को गुरुवार को दोनो पालियों में हुई इंटर की परीक्षा सभी केंद्र पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.