


नारायणपुर प्रखंड के वैष्णवी चैती दुर्गा पूजा समिति नगरपारा की ओर से मंदिर परिसर में चैती नवरात्र पर भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा में वृंदावन धाम की राधा रानी, महंथ गंगा दास महाराज, गुजरात सूरत से संत श्री प्रयाग दास महाराज ने भगवान कृष्ण और कंस के बारे में उपस्थित श्रोताओं को बताया। संगीतमय प्रवचन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रवचन को सुना। पूजा समिति की ओर से श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था अच्छी की गई है। गांव के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी चैती नवरात्र को सफल बनाने में लगे हैं।
