

बिहपुर – हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम चेहल्लुम के मौके पर भागलपुर जिले के बिहपुर मंजिलगाह मैदान में आज चेहल्लुम के मौके पर फनेह सिपह, लाठी का इनामी मुकाबला आयोजन किया जाएगा. मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह के सज्जादा नशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी व मोहर्रम इंतजामिया के कमेटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय खिलाड़ी के साथ साथ आसपास जिले के टीम इस इनामी मुकाबले में भी सामिल होगे. मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सचिव मोहम्मद इबरार आलम व खजांची मोहम्मद सरफराज ने कहा कि काजी टोला बभंगामा, मिर टोला बभंनगामा, लातीपुर, अलीजान टीम बिहपुर , जाहिर टीम नया टोला गौरीपुर, खगड़िया जिला के भरतखंड, कटरिया सदभा, मिराज टीम व अन्य टीमें हिस्सा लेंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में, उपाध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ अफरोज, उपाध्यक्ष वाजिद अली, जावेद खान, मोहम्मद कासिम, पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आलम,एवं कमेटी के सदस्य सक्रिय दिख रहे हैं. मोहर्रम चेहल्लुम के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है दिन के 4:00 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा.
