निभाष मोदी, भागलपुर।- भागलपुर,आज बद्री प्रसाद चापोलिका एवं अशोक भिवानीवाला के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हिंदुस्तान क्लब में आयोजित किया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए सत्र 2023- 25 का चुनाव होना तय हुआ है।
इसको लेकर इस प्रेसवार्ता में बद्री प्रसाद छापोलीका ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यदि मुझे और मेरी टीम को मतदाताओं ने मौका दिया तो मैं अपनी टीम के साथ मिलकर बाजार और व्यापारियों के हित में कई कार्यों को सुचारू रूप से चलाऊंगा।
उन्होंने प्रेसवार्ता में यह भी बताया कि 48 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है जिसमें 24- 24 करके दो टीम रहती है जिसे 12 से ज्यादा मतदान आ जाता है उसकी जीत सुनिश्चित होती है और वह 3 वर्षों के लिए अपने तरीके से कार्यकाल चलाता है, इसी बाबत उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि उम्मीद है हमें मतदान देकर विजय बनाएंगे और व्यावसायिक वर्गों के लिए काम करने का मौका देंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में बद्री प्रसाद छापोलिका,अशोक भिवानीवाला के अलावे अभिषेक जैन , अमरनाथ चमड़िया, सुधांशु शेखर , जोनी संथालिया, प्रोफ़ेसर बिहारी लाल चौधरी ,अमरनाथ गोयनका,अशोक बंसल, अरुण चोखानी ,श्रवण साह,दीपक श्रीवस्तव, रोहित बाजोरिया, अभिषेक डालमिया, विनय डोकानिया,आशीष कुमार मवंड़िया, तिलक राज वर्मा , अनिल कड़ेल और निमित गोयनका मौजूद थे।