


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी तब्बु खातून ने छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए भैसूर मो.शमशेर अली गोतनी चॉदनी खातून के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी भवानीपुर एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने देते हुए बताया की जख्मी महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है।मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।

