


गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी सोमवार को चेतावनी स्तर 30.60 मीटर से 45 सेंटीमीटर ऊपर अर्थात 31.05 सेंटीमीटर पर बह रही है. जल संसाधन मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 45 सेंटीमीटर की वृद्धि इस्मालपुर -बिंद टोली में हुई है. राघोपुर में पिछले 24 घंटे में 77 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 32.61 मीटर पर बह रही है. कोसी नदी में चोरहर में पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 30.25 मीटर पर बह रही है. मदरौनी में पिछले 24 घंटे में 48 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 30.16 मीटर पर बह रही है.
