


भागलपुर : चैती छठ पूजा के अवसर पर भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों के घाटों पर श्रद्धालुओं ने अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। विशेष रूप से सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम और बटेश्वर स्थान के घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
चैती छठ व्रतिय महिलाएं गंगा स्नान करने के बाद अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देते हुए सुख-शांति की कामना करती हुईं दिखाई दीं। भक्तों ने अपनी पूजा विधि में हाथों में सूप लेकर सूर्य को अर्घ्य दिया और जीवन में सुख-शांति की प्रार्थना की।

इस अवसर पर अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं की भारी तादाद देखने को मिली। हालांकि, नगर परिषद और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा घाटों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूरे वातावरण में श्रद्धा और आस्था का माहौल था, और भक्तों ने उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की।
