


बिहपुर के झंडापुर पुलिस ने बिजली की तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।ये गिरोह बिजली की तार चोरी करता था और काफी समय से पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ था। पुलिस ने गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार चोरों की कमर तोड़ दी है। झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार व दरोगा योगेश कुमार की अगुवाई में मंगलवार की अल सुबह बगडी रेल पुल एनएच 31 के समीप सरकारी बिजली पोल से चोरी कर काटा गया छह बड़ा बंडल तार ,दो पिकअप गाड़ी ,एक बजाज बाइक ,9 मोबाइल के साथ आठ शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।इन शातिर चोर में नवगछिया कदवा के ललन कुमार , राकुल कुमार ,सन्नी कुमार ,मनीष कुमार ,राजेश कुमार समेत अमित कुमार ,आशीष कुमार व श्याम कुमार प्रतापनगर नवगछिया है।
