- बिजली तार चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पटाक्षेप
नवगछिया – झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 31 बगड़ी ओवरब्रीज पर ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार की चोरी कर रहे एक बड़े गिरोह का झंडापुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने कुल आठ अपराधियों को छः बंडल बिजली का तार, ₹30 हजार नगद, दो पिकअप वैन, एक मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कदवा पचगछिया निवासी ललन कुमार, राजेश कुमार, सन्नी कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, प्रतापनगर कदवा निवासी श्याम कुमार, बोरवा टोला निवासी मनीष कुमार, राहुल कुमार है.
जानकारी मिली है कि 16 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर पुलिस ने छापेमारी की थी. स्थल पर एक ललन कुमार पिकअप वैन पर बैठा हुआ था. पुलिस ने ललन कुमार के मोबाइल को जब्त किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार ने बताया कि ललन के मोबाइल पर लगातार उसके सहयोगियों का फोन आ रहा था. पुलिस ने मोबाइल के सहारे ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त समानों की बरामदगी की. उक्त छापेमारी में झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, दारोगा योगेश कुमार के साथ अन्य पुलिस बल भी शामिल थे. मामले की प्राथमिकी झंडापुर ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.