


नारायणपुर के मधुरापुर के मो मुन्ना मियां का पुत्र मो फौजी अली (16) मंगलवार की दोपहर जरूरी काम से मधुरापुर बाजार गया, लेकिन छह दिन बाद भी लौट कर घर नहीं आया है. परिजनों ने बताया कि रिश्तेदार व अन्य जगहों पर खोजबीन की. कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने रविवार को भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगायी है.

