


नवगछिया : जीआरपी ने रोको टाेको अभियान के तहत चोरी के छह मोबाइल के साथ नवगछिया स्टेशन से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपित भवानीपुर ओपी के नारायणपुर निवासी आजाद कुमार झा है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी मोबाइल कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र के बखरी तिवारी टोला से चोरी की गयी है. ये मोबाइल गौतम कुमार बिनोद महतो, राकेश कुमार, नागेश्वर, एकेश्वर, डोमी पासवान के हैं. मोबाइल सहित आरोपित को पोठिया पुलिस को सौंप दिया है.

