भागलपुर, नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाई कर्मियों ने छठे दिन गुरुवार को अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और काम पर लौट आए। यह निर्णय नगर उपसभापति नीलम देवी के आश्वासन के बाद लिया गया। पिछले छह दिनों से सफाई कर्मी कंपनी के खिलाफ वेतन कटौती और समय पर वेतन नहीं मिलने को लेकर हड़ताल पर थे। इस दौरान नगर क्षेत्र में कूड़े का ढेर लग गया था।
सफाई कर्मियों का आरोप था कि ठेकेदार एजेंसी द्वारा वेतन में कटौती की जा रही है और समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा। नाराज सफाई कर्मियों ने इस मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन भी किया।
मामला गंभीर होने पर दर्जन भर से अधिक सफाई कर्मी उपसभापति नीलम देवी से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उपसभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से फोन पर बात की और सफाई कर्मियों के मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन दिया। उपसभापति ने कहा कि वेतन समय पर दिया जाएगा और सफाई कर्मियों को दोबारा काम पर रखा जाएगा।
आश्वासन मिलने के बाद सफाई कर्मियों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया। उपसभापति नीलम देवी और नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई कर्मियों की मांग को जायज मानते हुए उन्हें सेकंड शिफ्ट में काम देने का प्रस्ताव रखा है।
सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों का समाधान होते देख हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया और काम पर लौट आए।