गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के गंगा घाट पर छठ महापर्व के पहले संध्या अर्घ के समय उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पटाखे से पास में रखे बबलू यादव पिता झगरू यादव के पराली में आग लग गई लोग घाट से दौड़कर आग बुझाने पहुंचे .
बताते चलें कि सरकारी आदेश के बाद पराली को खेतों में नहीं जलाने को लेकर लगातार एक दर्जन किसानों का पराली एक ही स्थान पर रखा हुआ था और पास में ही कई दर्जन मवेशी बैठें से व खेतिहर किसान के बासा स्थित हैं ।
वहीं ग्रामीणों के प्रयास से पराली की आग को बुझाया गया उपस्थित लोगों ने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों के कारण आग पर काबू पाया गया अन्यथा एक बड़ी घटना घट सकती थी ।