नवगछिया : छठ महापर्व के अवसर पर शुक्रवार की सुबह नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गंगा उपधारा गंगा प्रसाद बांध स्थित एक छठ घाट पर स्नान करते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया मकनपुर के निवासी (स्थाई नवगछिया के महदतपुर निवासी) शिवम कुमार पिता गणेश साह उम्र 15 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक युवक शिवम कुमार अपने परिवार के साथ छठ पूजा के मौके पर गंगा घाट पर अर्घ्य देने के लिए पहुंचे थे। शुक्रवार की सुबह, जब श्रद्धालु छठ पूजा की तैयारियों में व्यस्त थे, शिवम ने स्नान के लिए घाट में कदम रखा। बताया गया है कि स्नान करते वक्त अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गए। आसपास मौजूद लोग शिवम को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन जब तक वह पानी से बाहर निकल पाते, शिवम डूब चुके थे।
घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मच गई। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और स्थानीय गोताखोरों को सूचना दी। तत्पश्चात, गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। शव मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद शिवम के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों नें बताया कि शिवम छठ पूजा के मौके पर अर्घ्य देने के लिए घाट पर आया था और ऐसा हादसा हो गया, जिसे कोई नहीं समझ पा रहा। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग और छठ पूजा के श्रद्धालु भी हैरान थे और क्षेत्र में शोक का माहौल है।
मृतक शिवम के परिवार के सदस्यों ने बताया, “शिवम का सपना था कि वह छठ पूजा के दौरान अच्छे से पूजा करें और गांव-समाज में मान बढ़े, लेकिन इस घटना ने हमारी दुनिया ही पलट दी।
गोपालपुर पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है, और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा छठ पूजा के दौरान हुए ऐसे दुखद हादसों में से एक है, जिसमें श्रद्धालु की असावधानी से जान चली गई।