महापर्व को लेकर आस्था है कि इसमें छठी मइया से मांगी गई मुराद पूरी होती है। ऐसे में लोग परिवार व समाज के लिए मन्नते मांगते रहे हैं। तुलसीपुर की एक व्रती बेबी देवी ने बताया कि वह इस साल छठी मइया से लोगों को कोरोना से बचाने का आशीर्वाद मांगेंगीं।
नवगछिया के भवानीपुर की रहने वाली आरती कुमारी मानती हैं कि छठी मइया ही कोरोना की विपत्ति से निजात दिला सकतीं हैं। सैदपुर की कौशिल्या देवी हों या बड़ी मकंदपुर की पूनम, बड़ी संख्या में श्रद्धालु कोरोना से छुटकारा दिलाने की मन्नत मांगते दिख रहे हैं।