- एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया बैठक का आयोजन
नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों के साथ नवगछिया के एडीओ उत्तम कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक बैठक आहूत किया गया. बैठक के बाद दोनों पदाधिकारियों ने छठ पर्व से संबंधित तैयारी की बात को मीडियाकर्मियों के साथ साझा किया है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा कि शांति पूर्वक छठ संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
कुल 163 जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. सभी महत्वपूर्ण गंगा और कोसी के मुखयधारा वाले घाटों, गहरे तालाबों वाले घाटों पर गोताखोरों और नाविकों की तैनाती की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों के निर्देश दिया गया है कि वे लोग घाट से तभी हटेंगे जब हरेक व्यक्ति अपने घर चले जाएं.
नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि खतरनाक घाटों पर बेरिकेटिंग की गयी है. एनडीआरएफ के टीमों को भी बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को तत्परता से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. जारी हुए ज्वाइंट आर्डर से भी बैठक में सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया.