


नवगछिया : छठ पूजा मनाने के लिए घर आने वाले यात्रियों पर नवगछिया स्टेशन के रेल कर्मी फूलों की बारिश कर रहे हैं. शुक्रवार को छठ व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं के लिए रेलवे कर्मी मुस्तैद थे. स्टेशन के निकास द्वार को बैलून से सजाया गया था. रेलकर्मी ट्रेन से उतर कर घर जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए फूल बरसा रहे थे. लोक संस्कृति व आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर उत्तर बिहार आने वाले समस्त यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु सोनपुर मंडल ने अपने सभी प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक प्रबंध किये हैं.

