लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। भागलपुर के विभिन्न गंगा तटों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अपने घरों पर कृत्रिम तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों से कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जो अपील की गई थी उसका भागलपुर में व्यापक असर देखने को मिला, हालांकि भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, एसएम कॉलेज घाट, बूढ़ानाथ घाट, नया बाजार घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी अनहोनी से निपटने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खुद भागलपुर के सीनियर एसपी आशीष भारती छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग करते दिखे, वही कोरोना काल में एक और जहां छठ के घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी वही covid गाइड लाइन्स को फॉलो करते हुए बहुत से छठ व्रतियों ने अपने घर पर ही छोटे जलाशय का निर्माण करवा कर छत पर छठ का व्रत किया। लोगों ने घर के छतों को साफ सुथरा कर छोटे जलाशय का निर्माण कराया कुछ लोगों ने प्लास्टिक के छोटे टैक में भी पानी भरकर उसे छठ घाट का स्वरूप दिया। घाटो के साथ साथ मोहल्लों में भी छोटे-छोटे अस्थाई जलाशय का निर्माण कर लोगों ने भक्ति भाव व श्रद्धा के साथ भगवान भास्कर की पूजा की। वही SDRF के इंस्पेक्टर गणेश ओझा ने अपने टीम के साथ गंगा मे घाटों की सुरक्षा करते हुआ धूमते नजर आए ।