भागलपुर : छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने भागलपुर और सुलतानगंज रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। दीपावली पर्व के दूसरे दिन स्पेशल सैलून के माध्यम से निरीक्षण करते हुए उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के सौंदर्यीकरण की स्थिति का जायजा लिया।
डीआरएम गुप्ता ने बताया कि भागलपुर और सुलतानगंज स्टेशनों का फेज वन कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और जल्द ही फेज टु का कार्य शुरू किया जाएगा। छठ पूजा के दौरान व्रति महिलाओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि दक्षिणी क्षेत्र में 9 बी स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग का निर्णय कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध का सामना कर रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान भागलपुर और सुलतानगंज स्टेशन के मास्टर, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीईई, डीएससी, एएससी, सीनियर डीएमई, सीनियर डीई एम एचएम, सीनियर डीएसटीई, आरपीएफ और जीआरपी के इंस्पेक्टर सहित अन्य रेलवे पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।