


नवगछिया : छठ पूजा समिति युवा क्लब परवत्ता एवं धर्मेंद्र कुमार युवा समाजसेवी के टीम की ओर से कुश्ती का कार्यक्रम हुआ. जिसमें दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में भव्य रूप से कुश्ती का कार्यक्रम आयोजित किया गया. अखाड़ा में उपस्थित हमारे पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सविता देवी, युवा जदयू जिला अध्यक्ष नवगछिया आशीष कुमार मंडल, परबत्ता पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मनोज मंडल एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक ने प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता रौशन यादव को एक जर्सी बछिया, द्वितीय पुरस्कार श्रवण पहलवान के रूप में पांच हजार रुपये का इनाम तथा तृतीय पुरस्कार सिंटू को 2100 सौ रुपए नकद राशि और अन्य उपहार प्रदान किए गए. सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

