नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में इस वर्ष छठ को लेकर स्थानीय मंजूषा कलाकारों द्वारा पुजा के सूप पर मंजूषा पेंटिंग के रंगों से रंगे जा रहे है। पूरे बिहार में आस्था के साथ छठ शुक्रवार को कद्दू भात के साथ शुरू हो गया है. लोक आस्था के इस महापर्व में बांस से बने सूप में मंजूषा पेंटिंग नयापन का रंग चढ़ता जा रहा है. इस बार छठ को लेकर सूप को मंजूषा पेंटिंग से सजाया जा रहा है. मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप को बाजार में विशेष रूप से पसंद किया जा रहा है.
मंजूषा पेंटिंग धीरे धीरे लोगों के बीच काफी प्रचालित हो रहा है। इस कला से जुड़ीं महिलाएं बांस के सूप में मंजूषा पेंटिंग की विभिन्न शैली उतार रही हैं. नवगछिया में मंजूषा पेंटिंग और बिहुला विषहरी के प्रचार प्रसार में हमेशा अग्रसर रहने वाले समाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा और निवर्तमान पार्षद चम्पा कुमारी इस मंजूषा पेंटिंग को स्थानीय कलाकारों के बीच प्रोत्साहित कर रहे हैं और उनके बनाएं सामान को बाजार में उपलब्ध करा रहें हैं.
मंजूषा पेंटिंग करने वाली खुशी श्री बताती हैं कि इस बार बड़ी संख्या में लोग मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप की ओर पिछले दो वर्षों से आकर्षित हुए हैं. अगर हम लोगों को और प्रशिक्षण के साथ साथ सरकार का सहयोग मिलेगा तो हम कलाकारों को उचित मेहनतनामा और सम्मान भी मिल पाता.