नारायणपुर : “शहजादपुर पंचायत के अमरी-विशनपुर गंगाघाट, नुरूद्दीनपुर दुधैला और मिर्जापुर गंगाघाट में बुधवार को छठ पूजा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की गई है। अंचल प्रशासन ने यह कदम उठाया है, ताकि व्रतियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अंचल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलाहा गंगाघाट पर बैरिकेडिंग की योजना अभी प्रक्रियाधीन है।
इससे पहले, प्रभात खबर ने बलाहा और शहजादपुर के गंगाघाट पर बैरिकेडिंग की मांग प्रमुखता से उठाई थी। समाजसेवी गौतम कुमार मंडल ने गंगा नदी के तेज बहाव को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया। उन्होंने प्रशासन की इस पहल को सराहा और कहा कि यह व्रतियों के लिए सुरक्षा का एक बड़ा संकेत है।
मुखिया कैलाश भारती और सरपंच नीरज मंडल ने भी इस कदम की सराहना की और बताया कि यह पहल प्रभात खबर के द्वारा उठाए गए मुद्दे का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकारी राशि से घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है। वहीं, ग्रामीण निरंजन कुमार ने बताया कि अठगामा, कोदराभित्ता और फुलवरिया घाटों पर गहराई अधिक होने के कारण छठ पूजा के लिए घाट नहीं बनाए गए हैं।
सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि शहजादपुर के अलावा रायपुर पंचायत के मनोहरपुर सीढ़ी घाट, नगरपारा उत्तर के नारायणपुर बोरनाहा धार घाट पर भी बैरिकेडिंग की गई है। उन्होंने सभी से अपील की कि छठ पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई जाए और प्रशासन का सहयोग किया जाए। इसके साथ ही, सभी घाटों पर नाव, नाविक, गोताखोर और आपदा मित्र तैनात किए गए हैं।