भागलपुर : छठ पूजा के अवसर पर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है। भागलपुर, बांका, मुंगेर और आसपास के जिलों से आए छठ व्रती गंगा स्नान कर पूजा की तैयारी में जुट गए हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ पूजा से पहले गंगा स्नान करना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। स्नान के बाद श्रद्धालु निष्ठा और शुद्धता के साथ प्रसाद की सामग्री खरीदने और अन्य आवश्यक तैयारियों में लग गए हैं। इस अवसर पर घाटों की रौनक बढ़ गई है, और श्रद्धालुओं की आस्था देखने लायक है।