लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. नवगछिया सहित आसपास के क्षेत्रों में छठ पर्व श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया. इससे पूर्व शुक्रवार की संध्या समय श्रद्धालुओं ने अस्तगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया.
इसके बाद शनिवार को अहले सुबह से ही छठ घाटों पर श्राद्धालु छठ घाट पहुंच गये और उगते सूरज को अर्घ्य दिया. उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही शनिवार को लोक आस्था के महापर्व का समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर से धन, धान्य, वैभव सुख समृद्धि की कामना की।. व्रतियों ने 36 घंटे तक निर्जला पर रहकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की।
इसके बाद व्रतियों ने पारण किया. इधर शुक्रवार को छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का नवगछिया एसपी ने जायजा लिया. नवगछिया एसपी स्वपन्ना जी मेश्राम ने महादेवपुर घाट, कृत्रिम घाट नवगछिया , माक्खातकिया घाट, चैती दुर्गा मंदिर घाट, नया टोला घाट सहित शहरी क्षेत्र के कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मैजूद दिखें. मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार पूरे दल बल के साथ मैजूद रहे. नवगछिया एसपी स्वप्ना जिए मेश्राम ने कहा पूरे जिले में छठ त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है.
- नवगछिया के विभिन्न घाटों पर श्रद्धलुओं ने की भगवान भास्कर की आराधना
नवगछिया नगर पंचायत के सभी 22 घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कोविड के बीच श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा के साथ माता छठ की पूजा अर्चना की. नवगछिया के गोशाला परिसर, नयाटोला, चैती दुर्गा मंदिर में बनाए गए कृत्रिम घाटों बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुचें हुए थे. शुक्रवार की संध्या समय विधायक गोपाल मंडल नयाटोला घाट पर अस्तगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया.
इसके अलावा कोसी नदी के पुनमा घाट पर नगर अध्यक्ष प्रीति देवी अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की. जहान्वी गंगा घाट पर हजारों की संख्या में पहुचें श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की आराधना की.