


नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के मोती टोला पचासी स्थित चैती दुर्गा मंदिर में अयोध्या से आये हठ योगी संतनदास त्यागी अपने छाती पर कलश रख मां भगवती की पूजा आराधना कर रहे हैं. श्री त्यागी ने कहा कि वे 22 वर्षों से लगातार शारदीय और वासंतिक नवरात्रि में माता को प्रशन्न करने के लिए इस तरह की आराधना कर रहे हैं. गांव के लोगों के लिए उक्त आराधना कौतूहल का केंद्र है. बड़ी संख्या में लोग योगी के दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य शकुनतला देवी और उनके प्रतिनिधि अजय मंडल ने कहा कि वासंतिक नवरात्र गांव के इस पौराणिक मंदिर में लगभग दो सौ वर्षों से माता की पूजा आराधना की जाती है.
