


नारायणपुर – बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय नवगछिया के छात्रों का स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा केंद्र जे पी कॉलेज नारायणपुर में बुधवार को जीएस के परीक्षा में 962 छात्र अनुपस्थित हुए और 86 छात्र अनुपस्थित रहे उक्त जानकारी प्रभारी प्राचार्य डा राजवंश यादव देते हुए बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त चल रहा है.
